पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। विकसित भारत संकल्प यात्रा इस बार क्षेत्र ग्राम पंचायत आइमा जहनिया में पहुंची। ग्राम पंचायत आइमा जहनिया के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। ग्राम प्रधान मनीष गौतम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि के रूप में लोक सभा संयोजक आर.बी. सिंह , विधान सभा संयोजक जितेंद्र सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काट कर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
रोटरी क्लब ने 51 बालिकाओं को बांटे स्वेटर
फिरोजाबादः संवाददाता। गुरूवार को बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब शिकोहाबाद द्वारा असहाय, गरीब 51 बालिकाओं के सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर छात्राऐं खुशी से प्रफुल्लित हो उठी।
रोटरी क्लब शिकोहाबाद के पदाधिकारियों ने बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुंचकर गरीब 51 छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु गर्म स्वेटर वितरित किये। इस अवसा पर प्रधानाचार्य स्वालिहा परवरन ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि समय-समय पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी असहाय लोगों की सहायता एवं मद्द के लिए हर समय तैयार रहते है।
किसानों की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर भाकियू अराजनैतिक ने भरी हुंकार
♦ मुख्यमंत्री से गन्ना किसानों के मूल्य का निर्धारण करने की मांग, अन्यथा उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
फिरोजाबादः संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान के निर्देशन में जिलाध्यक्ष एड पुष्पेंद्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है। जिसमें गन्ना किसानों की समस्या का निदान कराने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय सचिव जीत कमल सोलंकी ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों की मांग पर मूल्य का निर्धारण अभी तक नही किया गया। गन्ना किसानों के गन्ने का मूल्य निर्धारण किया जायें। जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा की गन्ना किसान उचित मूल्य न मिलने से बेहद परेशान है अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो अग्र आंदोलन किया जायेगा।
अभिभावकों के साथ दर्शन यात्रा में शामिल हों छात्र-छात्राएं
फिरोजाबादः संवाददाता। प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति एवं रामेण दर्शन यात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान में यात्रा की तैयारियों को लेकर समित के संयोजक एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थानों में संपर्क किया जा रहा है।
इसी संपर्क एवं जागरूक अभियान के अंतर्गत दोनों समितियों के संयोजक रामकुमार गुप्ता और राजेश झा अपनी टीम के साथ नगर में संचालित झा क्लासेज पहुंचे। जहां रामेण दर्शन यात्रा के स्वरूप और महत्व को बताया गया। महानगर प्रचारक धर्मेंद्र प्रेमी जी ने बताया कि यात्रा 21 जनवरी दोपहर 12 बजे गांधी पार्क चौराहा से शुरू होगी, जो कि सेंट्रल चौराहा, काली मंदिर, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड होते हुए गोपाल आश्रम पर पहुंचेगी। जहां भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता सहित रामायण के सभी पात्रों की आरती व अभिनंदन किया जाएगा। यात्रा के निर्धारित मार्ग में कारपेट बिछाया जायेगा, जिस पर रामायण के सभी पवित्र स्वरूप पैदल यात्रा करते हुए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि रामायण के सभी स्वरूप यात्रा के प्रमुख केंद्र हैं।
फरवरी तक निर्माणधीन परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा कराएं कार्यदायी संस्थाएं-डीएम
फिरोजाबादः संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति को जानते हुए गहनता से समीक्षा की। उन्होने जनपद मंे कराए जा रहे निर्माण कार्याें व परियोजनाओं की समीक्षा में समय से कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायीं संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध शासन के लिए लिखे जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं से सम्बंधित सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक दशा में फरवरी तक परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा कराएं, ताकि उनका लोकार्पण कराया जा सके। इसी प्रकार से स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाए, ताकि उनका भी शिलान्यास कराया जा सके।
विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़
♦ पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ आरोपी, अस्पताल में कराया भर्ती
♦ आरोपी पर तीन थानों में दर्ज हैं नौ मुकदमे
फिरोजाबादः संवाददाता। विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस समेत बाइक भी बरामद हुई है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तड़के थाना उत्तर पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप दीक्षित पुलिस टीम के साथ नगला पान सहाय के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर आए अज्ञात युवक को रोकने के लिए हाथ दिया गया। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश जमीन पर गिर गया। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ संजू उर्फ सैमसंग यादव बताया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 17 जनवरी को महिला राखी द्वारा उसके पति के साथ गाली गलौज, मारपीट और फायरिंग करने की रिपोर्ट थाना उत्तर में दर्ज कराई गई थी।
चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव-जगराम
♦ एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
फिरोजाबादः संवाददाता। नगर के प्रमुख एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्ररिप्रेक्ष्य में मूल्य परक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संगठन मंत्री उत्तर-पश्चिम-मध्य क्षेत्र जगराम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगराम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि किसी व्यक्ति के विचार, इच्छायें एवं आचरण जैसा होगा उसी के अनुरूप चरित्र का निर्माण होता है तथा चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। जीवन की स्थायी सफलता का आधार मनुष्य का चरित्र ही है।
लेबर कॉलोनी ने स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप
फिरोजाबादः संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लेबर कॉलोनी रामलीला मंदिर में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्रिय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में 30 डायबिटीज, 45 रक्तचाप एवं 85 सामान्य रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा प्रदान की।
Read More »ब्रह्मा बाबा का मनाया गया 55 वां स्मृति दिवस
फिरोजाबादः संवाददाता। कैला देवी मंदिर स्थित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर ब्रह्मा बाबा का 55 वां स्मृति दिवस पर भाई-बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्मा बाबा को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए आध्यात्म के मूल तत्व और सार को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा का जन्म वर्ष 1876 ई. में सिंध हैदराबाद के एक मुख्याध्यापक के घर में हुआ था। उनका बचपन का नाम दादा लेखराज था। बचपन से ही उनमें भक्ति भाव के संस्कार भरे हुए थे। एक दिन बाबा पूजा में बैठे हुए थे। इनको एक प्रकाश-पुंज नजर आया और तब से दादा लेखराज ब्रह्माबाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए। उन्होंने माताओं व बहनों को ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाया अपनी सारी पूंजी ट्रस्ट के हवाले कर दी। इस प्रकार उन्होंने स्त्री जाति को सबसे ऊंचा दर्जा दिया। डॉ प्रभास्कर राय ने ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि भारत भूमि को देव भूमि कहा जाता है।
भाजपाइयों ने मंदिरों में लगाई झाड़ू
ऊंचाहार, रायबरेली। गुरुवार को नगर के हनुमान मंदिर चौराहा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को हम सब भारत वासियों को मिलकर पूरा करना है और संकल्प लेना है कि हम अपने-अपने मोहल्लों की स्वयं सफाई कर लोगों को एक उदाहरण देंगे। इसी श्रंखला में अपने ऊंचाहार शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हनुमान मंदिर चौराहा पर भाजपाइयों ने एकत्रित होकर स्वच्छता अभियान चलाया। 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी।
Read More »