Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

समयवद्धता के रहते करें समस्याओं का निस्तारण, नहीं तो होगी कार्रवाई: डीएम

हाथरस। फरियादियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को अधिकारी लापरवाही से न लें। अगर समस्याओं का तय समय में निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार को यह बातें तहसील परिसर के सभागार में लगाए गये तहसील दिवस में डीएम राहुल पांडेय ने शिकायत संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता है, जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। तहसील दिवस में सुबह से ही फरियादियों की लाईन लग गई। पूरे दिन में 74 शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

एसएमएई योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन

हाथरस। विकासखंड सिकंदराराऊ सभागार में एसएमएई योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन महेंद्र पाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कृषकों को रबी की फसल से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।
अध्यक्ष महेंद्र पाल ने कृषि के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी स्मरण रखने, भविष्य में कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रभारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अशोक कुमार गौतम, एडीओ कृषि पीपीएस सत्यनारायण पाठक, बीटीएम ब्रजनंदन गंगवार, एटीएम भुवनेश कुमार, एटीएम सोमेंद्र कुमार, मोहित कुमार, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सहायक कृषि निरीक्षक अमित भाटी उपस्थित रहे।

Read More »

नवरात्रि पर सिम्स हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मथुरा। नवरात्रि के पावन पर्व पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल ने श्री काली माँ मंदिर कैंट पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। सिटी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तीन दिवसीय निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं परामर्श के साथ निःशुल्क दवा वितरण की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रतिदिन 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सर्वप्रथम मैं सभी बृजवासियों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे तहेदिल से बहुत खुशी है कि नवरात्रि पर सिम्स हॉस्पिटल के निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं।

Read More »

कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की दी जानकारी

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एंटी रोमियो एवं ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करना था।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। साथ ही उनको जागरूक किया जा रहा है। जिससे उनके साथ किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों पर देकर पुलिस आपकी तत्काल मद्द कर सके। सीओ सिटी ने कहा कि घर परिवार समाज में होने वाली घरेलू हिंसा जैसे लड़ाई झगड़ा, मारपीट, दहेज उत्पीड़न, शारीरिक शोषण, इत्यादि के अलावा सड़क पर मनचले लड़कों द्वारा उनके साथ छेडछाड़, अभद्र शब्दों का प्रहार कर उन्हें प्रेम पाश में बांधना आदि अपराधों पर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा महिला द्वारा की गई शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करेंगी और अपराधियों को सजा दिलायेंगी।

Read More »

धूमधाम से निकली राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर एवं आरती उतारकर स्वागत किया गया।
शुक्रवार को करबला चौराहा स्थित राठौर धर्मशाला के पास शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा एवं मेयर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर एवं मुख्य डोले की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा करबला की पुलिया स्टेशन रोड से प्रारम्भ होकर, विवेकानंद चौराहा, छिंगामल का बाग, सिनेमा चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, छोटा चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा, नाले की पुलिया, नालबंद का चौराहा होते हुए रसूलपुर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर की प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, राधाकृष्ण, शिव पार्वती, ख्राटू श्याम, हनुमान जी के साथ मां दुर्गा की झांकी रही। इस दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Read More »

डीएपी खाद की दुकान पर लगी ग्राहकों की कतार

हाथरस। अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान कम तापमान में बोई जाने वाली आलू की फसल में लगने वाले डीएपी खाद की ऑनलाईन खरीददारी के लिए अभी से लंबी-लंबी लाईनें लग रही है। खाद के लिए किसानों में मची इस मारामारी को देखते हुए खाद की दुकान पर पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गये है।
सासनी-विजयगढ रोड स्थित बहुउद्देशीय प्रा0ग्रा0 सहकारी समिति लिमिटेड विकास खंड सासनी उत्तरी पर डीएपी की किल्लत से बचने के लिए किसानों सुबह से ही लंबी-लंबी कतारे लगाना शुरू कर दिया। जिसमें महिलाऐं भी शामिल है। ऑन लाईन खरीददारी के लिए सुबह से लगी लाईन में धक्का-मुक्की न हो इसके लिए पुलिस जवान भी तैनात किए गये है। गेहूं, आलू, सरसों की बुवाई में किसानों को डीएपी की किल्लत से जूझना न पडे खाद समय से मिल जाए और बुआई समय से हो जाए।

Read More »

सीएसए का 26वां दीक्षांत समारोह संपन्न, मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के ऑडिटोरियम हॉल (कैलाश भवन) में कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमतीआनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में 26वें दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 62 मेधावियों को पदक एवं पुरस्कार दिए गए। कुल 601 छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई। उपाधियां और मेडल पाकर छात्र-छात्राएं झूम उठे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय रजत पदक, 13 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय कांस्य पदक एवं 21 छात्र-छात्राओं को प्रायोजित स्वर्ण पदक से नवाजा गया। प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गेहूं एवं मक्का शोध केंद्र मेक्सिको के महानिदेशक डॉक्टर ब्रैम गोवार्ट्स और विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रताप शाही मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने मेधावियों को पदक दिए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गेहूं एवं मक्का शोध केंद्र मेक्सिको के महानिदेशक डॉक्टर ब्रैम गोवार्ट्स को कुलाधिपति महोदया द्वारा मानद उपाधि से विभूषित किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मुख्य अतिथि डा. ब्रैम को मानद उपाधि हेतु बधाई दी तथा सभी उपाधि धारक छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Read More »

आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट में आईसीएफ के महाप्रबंधक ने किया दौरा

रायबरेली। आईसीएफ के महाप्रबंधक यू. सुब्बा राव ने शुक्रवार को फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट/ आरेडिका का दौरा किया। श्री राव ने आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ कोच उत्पादन एवं फोर्ज्ड व्हीलों के निर्माण पर चर्चा की।
आईसीएफ के महाप्रबंधक ने फोर्ज्ड व्हील फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरेडिका के सीएओ संजय कुमार कटियार एवं व्हील फैक्ट्री के अधिकारियों ने कच्चे माल से लेकर फोर्ज्ड व्हीलों के निर्माण के सभी चरणों एवं गुणवत्ता संबंधित मानकों के बारे में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर आरेडिका के सीएओ संजय कुमार कटियार, पीसीएमई विवेक खरे, पीसीएमएम राजीव खण्डेलवाल व्हील फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी सदानन्द सरकार सहित उच्च अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

आरेडिका ने ऐहार गाँव में किया ग्राम चौपाल का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के कर्मिक विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडे के तहत (स्वच्छता ही सेवा मिशन 4.0) आरेडिका के आस-पास के गाँवों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है।
आज ऐहार गाँव में बाल्हेश्वर मन्दिर के निकट ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों, एवं किसानों ने भाग लिया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए गाँव वासियों का स्वस्थ्य परीक्षण भी आरेडिका के चिकित्सालय द्वारा किया गया।

Read More »

तिरुपति लड्डू प्रसाद मामले की जांच अब एक स्वतंत्र एसआईटी करेगी

कविता पंतः नयी दिल्ली। तिरुपति लड्डू प्रसाद मामले की जांच अब एक स्वतंत्र विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से गठित एसआईटी को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर नई एसआईटी का गठन किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इस जांच दल में सीबीआई के दो अधिकारी होंगे, दो अधिकारी आंध्र प्रदेश पुलिस के होंगे और एक अधिकारी फूड स्टैंडर्ड एंड सेफ्टी अथॉरिटी (एफएसएसएआई) का होगा। जांच की निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे।
करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केन्‍द्र तिरुपति बालाजी मंदिर में आंध्र प्रदेश की पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान चढ़ाए जा रहे प्रसाद में पशुओं की चर्बी की मिलावट का आरोप लगा था।
यह आरोप आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लगाया था। उन्होंने कहा था कि प्रसाद में इस्तेमाल किए जा रहे घी में एनीमल फैट यानी पशुओं की चर्बी की मिलावट पाई गई है। इस बात के सामने आते ही लोगो में गहरी नाराजगी फैल गई थी। बाद में इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हुई।

Read More »