हाथरस। फरियादियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को अधिकारी लापरवाही से न लें। अगर समस्याओं का तय समय में निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार को यह बातें तहसील परिसर के सभागार में लगाए गये तहसील दिवस में डीएम राहुल पांडेय ने शिकायत संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता है, जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। तहसील दिवस में सुबह से ही फरियादियों की लाईन लग गई। पूरे दिन में 74 शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।