Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सूचना विभाग की पहल पर अन्त्योदय मेले में लगी चाय पर चौपाल

सूचना विभाग की पहल पर अन्त्योदय मेले में लगी चाय पर चौपाल

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग इलाहाबाद के पहल पर इस अन्त्योदय मेले के दौरान कोरांव ब्लाक में चाय पर चौपाल नाम से एक अभूतपूर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मेले के दूसरे दिन कोरांव ब्लाक की प्रत्येक ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों के द्वारा चाय पर चौपाल आयोजित की गई। इस चौपाल में ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों के बीच सरकारी योजनाओं के सफल संचालन पर विचार विमर्श किया गया तथा गांव को आदर्श गांव बनाने की योजनायें बनाई गई। समापन अवसर पर आये ग्रामीणों ने इस चौपाल कार्यक्रम की बड़ी सराहना की तथा सूचना विभाग की इस पहल को बहुत सफल कदम बताया।