Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत रह गये पात्र लाभार्थी अधिकारियों से करें सम्पर्क

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत रह गये पात्र लाभार्थी अधिकारियों से करें सम्पर्क

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पॉल एन0 ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद इलाहाबाद में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 के आधार पर तैयार की गयी प्रियारिटी सूची के सापेक्ष आवासों का आवंटन किये जाने के निर्देश भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2017-18 के सापेक्ष अनुसूचित जाति के निर्धारित लक्ष्य 14005 के विपरीत विकास खण्डों से 5124 आवास को समर्पित किया गया है और अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रियारिटी सूची में आवास प्राप्त करने के लिए अब कोई पात्र परिवार शेष नही है। जनपद इलाहाबाद के अनुसूचित जाति के समस्त ऐसे लाभार्थी जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रियारिटी सूची में है एवं जो पात्र है यदि उन्हें आवास न मिला हो तो दो दिवस के अन्दर विकास खण्ड के अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें तद्नुसार अवगत करा दें। यदि दो दिवस में पात्र परिवारों जिनका नाम प्रियारिटी सूची में है, विकास खण्ड कार्यालय से सम्पर्क नही किया जाता है तो यह मान लिया जायेगा कि जनपद में अनुसूचित जाति की सूची में अब कोई पात्र परिवार आवास पाने से वंचित नही रह गया है, और विकास खण्ड द्वारा समर्पित किये गये लक्ष्य से शासन को अवगत करा दिया जायेगा। इस सन्दर्भ में यदि विकास खण्ड में कोई सुनवाई नही होती है, तो कृपया निम्नलिखित नम्बरों – 0532-2548220, 9454464533, 9453417893, 9559327831 पर सम्पर्क किया जा सकता हैै।