Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री 11 सितंबर को लाभार्थियों को फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करेगे

प्रभारी मंत्री 11 सितंबर को लाभार्थियों को फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करेगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा माती स्टेडियम कानपुर देहात में 11 सितंबर को 12 बजे फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाथार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी दिन 3 बजे प्रभारी मंत्री विकास भवन के सभाकक्ष में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके सहकारिता मंत्री 11 सितंबर को ही सायं 4 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में उप निबंधक/सहायक निबंधक सहकारिता जिला सहकारी बैंक के सचिव, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, धान क्रय केन्द्रों हेतु नामित एजेंसियों के प्रभारियों/समितियों के सचिवों के साथ भी समीक्षा बैठक भी करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।