Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि नही हुई जनपद की सड़कें गड्डा मुक्त

यूपी एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि नही हुई जनपद की सड़कें गड्डा मुक्त

जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करनी चाहिए अपराधियों की हिमायत नही- सुरेन्द्र सिंह नायक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने मुख्यालय के पास बने सर्किट हाउस में पकत्रारों से वार्ता करने के साथ शहर से जुडी समस्यों के बारे में जानकारी करते हुए जनपद में हुए विकास कार्यो की जानकारी ली। वही प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को गढ्ढा मुक्त सड़कों के बारे में कहा कि प्रदेश सरकार ने हर जनपद के अधिकारियों को सडके गड्डा मुक्त करने के आदेश दिये है। लेकिन जनपद में काफी जगह से शिकायत मिल रही है कि प्रदेश में गड्डा मुक्त सड़क काफी स्थानों पर ही है। साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में देखने के बाद सड़कों का सही करना चाहिये लेकिन जन प्रतिनिधिक क्या कर रहे है। इस का तो कहा नही जा सकता। उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नायक नरेश शंखवार एसटीएससी आयोग ने बताया कि शिकोहाबाद क्षेत्र में भूमाफिया लोगो की शिकायते मिली कि एक स्थान पर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है जो कि मन्दिर की जमीन बतायी जा रही है। एसडीएम , तहसीलदारों के साथ बैठक करने के बाद उनसे बातचीत की जायेगी। विकास की राहत पर जनप्रतिनिधियों को कार्य करना चाहिए अपराधियों की हिमायत नही लेनी चाहिये। सूचना मिली थी कि एक प्रतिनिधि द्वारा धरना देकर अपराधी को छुडाने के लिए येसा कार्य किया गया जो नही करना चाहिये था। अस्पतालों विद्यालयों की ओर भी जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की बात कही।