Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15 हजार का इनामी सुपारी किलर रिक्कू यादव दो साथियों सहित गिरफ्तार

15 हजार का इनामी सुपारी किलर रिक्कू यादव दो साथियों सहित गिरफ्तार

2017.09.12 05 ravijansaamnaपकड़े गये अभियुक्त भोला जाट का पुलिस अभिरक्षा से छुडा कर भागे थे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ पुलिस ने द्वारा आगरा जोन से 15 हजार रूपये का इनामी बदमाशों सहित तीन लोगो को क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग के सहयोग से दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों में एक सुपारी किलर भी बताया गया। पुलिस ने बचने के लिए अभियुक्तों ने सीधे फायंरिंग भी की थी। उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आजय कुमार पाण्डे ने वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि जनपद में शान्ति – व्यवस्था, अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिंग के निर्देश दिये गये थे। रात्रि में प्रभारी क्रिमिनल इण्ठेलीजेन्स विंग नीरज मिश्रा, प्रविन्द कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रामगढ़, प्रभारी सर्विलान्स सैल उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, पीआरओ उ0नि0 मनोज कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रभूदयाल स्कूल के पास खण्डर में खडे हुए लोगो को घेरा बन्दी की तो पुलिस को देख पुलिस टीम पर अभियुक्तों ने फायरिंग करदी। पुलिस ने फायरिंग का जबाब देते हुए मौके से तीन लोगो को दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम थाना नगला सिधी के गांव लांघई निवासी रिक्कू यादव पुत्र स्व0 गोपीचन्द्र, दूसरे ने अपना नाम मोहनसिंह यादव उर्फ गौरव पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी नगला रामबल थाना एत्माददौला जनपद आगरा, तीसरे ने अपना नाम चन्द्र मोहन उर्फ सीएम पुत्र मदन मोहन निवासी चन्द्रपुरा सुरीर जनपद मथुरा बताया। पकडे गये अभियुक्तो से पुलिस ने तीन तमंचे 315 बोर तीन खोखे, 12 जिन्दा कारतूस 315 कोर एक पल्सर गाडी यूपी 75 क्यू 4576 बरामद की गयी। साथ ही बताया कि उक्त अभियुक्तों में रिक्कू पर एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है, वही मोहन सिंह पर टूण्डला में एक वर्ष 2015 में कुख्याल अपराधी 50 हजार का इनामी भोला जाट को पुलिस की आंखो में मिर्ची पाउछर डाल कर फायंर करते हुए अभिरक्षा से भगाकर ले गया था। चन्द्र मोहन भी उसी घटना में शामिल था। दोनो के खिलाफ टूण्डला में अभियोग दर्ज किेया गया था। उक्त पकडे गये बदमाशों के पाचं साथियों को विगत दिन थाना दक्षिण पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार रिक्कू यादव शातिर दुर्दान्त अपराधी है जो सुपारी लेकर हाई प्रोफाइल व्यक्तियों की हत्या करता है। राजनीतिक लोगो का इस सहयोग भी मिलता है। जसवन्त नगर ब्लांक प्रमुख बुृजेश यादव की हत्या सुपारी ली गयी थी। योजना से एक दिन पूर्व ही इस के साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वही विगत दिन सीमेण्ट कारोबारी संजय अग्रवाल के घर डकैती की योजना को भी पुलिस ने विफल कर दिया। पकडने वाली पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम कप्तान द्वारा दिया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल कुमार रामगढ़, का0 दिनेश कुमार, का0 राहुल यादव, का0 नदीम खांन, का0 मुकेश कुमार कि0इ0वि0 अरूण कुमार सर्विलान्स, गिर्राज यादव, अमित उपाध्याय, अमित कुमार रामगढ़, प्रेमदत्त आदि लोग थे।