Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीओ जसराना ने किया पटाखों की दुकानों का निरीक्षण

सीओ जसराना ने किया पटाखों की दुकानों का निरीक्षण

2017.09.12 06 ravijansaamnaकमी मिलने पर होगी सख्ता कार्रवाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर बनाने बालों केा कडी हिदयात देकर कहा कि नियमों का पालन न करने वालों को जेल भेजा जाएगा। थाना जसराना के कसबा पाढ़म में इजाज हुसैन, अब्दुल राशिद, लाल मुहम्मद एवं अकीला बेगम पटाखे बनाने का कार्य करते हैं। दीवाली के मौके पर हजारों रुपए की आतिशबाजी बनाकर बेची जाती है। पाढ़म की आतिशबाजी को कस्बे के साथ अन्य कस्बो के दुकानदारों को भी बेचा जाता है। पिछली दीवाली पर हादसे में एक बालिका की मौत भी हो चुकी है। पिछली घटना से सबक लेकर क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के साथ चारों दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां मिलने पर कहा कि तुरंत निार्मण कार्य को रोका जाए। पहले ममियां पूरी करें उसके बाद पटाखें बनाने का कार्य करें। वहीं पटाखों की दुकानों को कस्बे के बाहर होने पर राहत की सांस ली।