Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मजदूरों के शोषण के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

मजदूरों के शोषण के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

2017.09.12 07 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन लोकतंत्र एवं सरकार के समक्ष अपनी मजदूरों के खिलाफ हो रहे शोषण को रोकने व अन्य समस्याओं के लिये की गयीं मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी कि जनपद फिरोजाबाद में पूर्व से ही उद्योगपतियों और मजदूरांे के बीच कार्य करने का समय आठ घंटे था अब वह बढ़ाकर दस घंटे करने पर मजदूर वर्ग का शोषण किया जा रहा है। जो अनैतिक एवं अवैध है। जिसका अखिल भारतीय सवर्ण संगठन पुरजोर विरोध करता है और इस आपत्ति में समस्त जनपद के मजदूर वर्ग के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। जल बचाओ तालाब सजाओ सरकार की मुहिम पर ग्राम नैपई का कब्जा हटाने के संबंध में 13 जुलाई 2017 को धरना देकर अवगत कराया था, उस वक्त आश्वस्त किया गया था कि तालाब कब्जा मुक्त कराया जायेगा जो आज तक नहीं हुआ। संगठन इसका विरोध करता है और अविलम्ब मांग करता है कि तालाब को कब्जा मुक्त करायाक जाये। उसी धरने के माध्यम से टूण्डला सेनालिका एजेंसी से चोरी हुये दो ट्रैक्टरों की बरामदगी की मांग की गयी थी वहां भी पुलिस प्रशासन नाकाम रहा। जिसका संगठन घोर विरोध करता है औश्र मांग करता है कि ट्रैक्टरों को तुरन्त बरामद कराया जाये। ज्ञापन देने के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पाल सिंह तौमर, योगेश शर्मा, संजू शर्मा, संजय प्रताप आदि मौजूद रहे।