Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियावयन लाभार्थियों में पूरी तरह से ईमानदारी पारदर्शी तरीके के साथ ही इस योजना के सफल क्रियावन्यन को युद्वस्तर पर किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही शिथिलिता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारा विकास खंड अकबरपुर में अनियमितिताओं के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अकबरपुर द्वारा जांच करायी गयी जिसमें 13 लाभार्थी अपात्र पाये गये। तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी भगवादीन आवासीय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने अपात्रों के चयन हेतु दोषी पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह के निर्देशानुसार तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी भगवानदीन को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय ने दी है।