Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजी स्कूल की मनमानी के विरोध में 470 स्क्वायर फीट लंबी मानव श्रृंखला

निजी स्कूल की मनमानी के विरोध में 470 स्क्वायर फीट लंबी मानव श्रृंखला

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में निजी स्कूल की मनमामनी और अनियमितताओं के विरोध में अभिभावकों के हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा एवं 1860 वर्ग फिट क्षेत्रफल का बैनर मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाला गया जहां डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। निजी स्कूलों की लगातार मनमानी और अनियमितताओं पर अब तक सरकार ने उन मांगो को नही माना है। जिसके बाद से लगातार अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ ही रही हैं। आज शनिवार को अभिभावकों ने हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक अभियान चलाया। 

 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

इस दौरान काफी लंबी मानव श्रृंखला के साथ तिरंगा लिए हुए व ’भारत होगा विकसित मुल्क, जब कम होगा सीमा शुल्क’ और ’आओ घर घर अलख जलाए, शिक्षा शुल्क समान कराएं’ जैसे स्लोगन हाथों में लिए हुए स्कूलों की मनमानी नही चलेगी के नारे भी लगाए गए। राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। खास बात ये रही कि 87 हजार पांच सौ अट्ठारह अभिभावकों ने बैनर में बने बॉक्सों में अपने हस्ताक्षर और फोन नंबर लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी और अनियमितताओं को लेकर 22 अप्रैल को सरकार से मांग की थी इस पर रोक लगाई जाए लेकिन अब तक सरकार ने हमारी मांगे नही मानी जिसके बाद 19 जुलाई को हमने ये हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी हमारी मांग है कि सरकार हमारी इन 15 सूत्रीय मांगों को गंभीरता से ले जिससे इन स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लग सकें। छायाकार: नीरज राजपूत