Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया

54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। आज शनिवार को महामहिम के ’स्वच्छता ही सेवा’ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में कानपुर नगर के 54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स परमट मन्दिर परिसर से लेकर गंगा किनारे सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ये सभी एनसीसी कैडेट्स के छात्र बीएनएसडी इंटर कालेज चुन्नीगंज के छात्र है। कार्यक्रम की शुरुआत पीसीएस वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी छात्रों ने पूरे मन्दिर के हर कोने में पहुँच कर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाकर उसे एक जगह बोरे में कैद किया।
स्वच्छता मिशन का लिया संकल्प
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीएनएसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम चन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता मिशन को लेकर आज हमारे एनसीसी कैडेट्स के छात्रों और शिक्षकों ने शहर के प्रसिद्ध परमट मन्दिर के आसपास सफाई अभियान चलाया। जिसके लिए एक जागरूक स्वच्छता रैली निकाली गई वहीं छात्रों ने इस काम को प्राथमिकता समझते हुए मन्दिर परिसर के कोने कोने में जाकर साफ सफाई की और स्वच्छता का संकल्प लिया। इस दौरान गंगा के घाटों से लेकर हर तरफ झाड़ू लगाकर सफाई की गई वही पड़ी हुई गन्दगी को एक जगह बोरे में एकत्र किया गया वहीं सभी शिक्षकों और छात्रों ने बढ़ चढ़ कर इस स्वच्छता मिशन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संकल्प लिया। वही जब तक पूरी सफाई नही हो जाती हम सभी यही डेरा डाले रहेंगे। छायाकार: नीरज राजपूत