Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन

रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। डीएवी कॉलेज के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजिका डॉ कुमुद बाला की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ कुमुद बाला ने बताया कि सभागार में रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डीएवी कॉलेज अमित कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। सूख रही नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए फाउण्डेशन के माध्यम से सद्गुरु ( श्री जग्गी वासुदेव ) ने 16 राज्यों की यात्रा कर जो अलख जगाई है।



उसे डीएवी कॉलेज ने पूर्ण समर्थन दिया है। दिए गए नंबर 8000980009 पर अधिकतम मिस कॉल करने के इस अभियान में महाविद्यालय के शिक्षकों विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों नदियों आदि के संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ कुमुद बाला ने बताया कि महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स के साथ-साथ विभिन्न विभागों के लगभग 350 विद्यार्थियों ने इस में प्रतिभाग दिया और सभी को उक्त अभियान के समर्थन में जागरुक करने की शपथ ली कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से अभियान मे जुड़े तथ्य भी दर्शाए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप उपस्थित डॉ कुमुद बाला, डॉ सुनीता अवस्थी, डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ मनोज जौहरी, डॉ सभ्यता, व डॉ सौरभ आदि लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत