Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 सत्र 2018-19 में नामांकन हेतु करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 सत्र 2018-19 में नामांकन हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 सत्र 2018-19 में नामांकन के लिए 10 फरवरी 2018 को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2018 के लिए आवेदन पत्र जिले के विभिन्न जन सेवा केन्द्रों पर 25 सितंबर 2017 से भरे जा रहे है तथा ये आवेदन पत्र दिनांक 25 नवंबर तक भरे जायेंगे। परीक्षा में सम्मलित होने के लिए इच्छुक निर्धारित अर्हता रखने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से आग्रह है कि वे अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपने पाल्य/पाल्या का आवेदन पत्र भरवाने/अपलोड कराये। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि अभिभावकों की सुविधा के लिए 15 नवंबर 2017 तक के लिए अस्थायी रूप से एक जन सेवा केन्द्र की स्थापना इस विद्यालय में भी की गयी है, जिसकी सुविधा का लाभ आस-पास के गांवों के अभिभावक अपने पाल्यों का उक्त परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरवाने के लिए उठा सकते है उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र अपलोड करवाने हेतु 35 रू. का शुल्क जन सेवा केन्द्र को अभिभावकों द्वारा देय होगा।