Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘ऊर्जा संरक्षण में शिक्षण संस्थानों का योगदान‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन 9 अक्टूबर को

‘ऊर्जा संरक्षण में शिक्षण संस्थानों का योगदान‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन 9 अक्टूबर को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी ने ‘‘ऊर्जा संरक्षण में शिक्षण संस्थानों का योगदान‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 09.10.2017 को अपरान्ह 05.00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिलाधिकारी महोदय मुख्य अतिथि होगें।उपरोक्त कार्यशाला में जनपद के 50 चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा एक अन्य अध्यापक सहित स्टडेण्ट इनर्जी क्लब के प्रतिनिधि विद्यार्थी भाग लेंगे। उक्त कार्यशाला में यू0पी0नेडा की बेबसाइट www.upsavesenergy.com, पर विद्यालय/विद्यार्थियों का पंजीकरण, चित्रकला प्रतियोगिता एवं ऊर्जा एवार्ड, स्टूडेण्ट इनर्जी क्लब की स्थापना विषय सहित यू0पी0नेडा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने वाले ऊर्जा संरक्षण उपायों के अलावा नवीन एवं नवींकरणीय ऊर्जा स्रोत के विषय में विस्त्रृत विचार विमर्श होगा। जनपद के राजकीय इण्टर कालेजों सहित 50 अग्रणी शिक्षण संस्थानों का चयन करते हुए उनके प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक सहित विद्यालय में स्थापित स्टूडेण्ट इनर्जी क्लब के एक प्रतिनिधि सहित स्वयं उपरोक्त कार्यशाला में ससमय भाग लेगें।