Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एलईडी वैन द्वारा लाभकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार प्रसार

एलईडी वैन द्वारा लाभकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार प्रसार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेत्रवतृ में 17 अगस्त से किसानों के लिये फसल ऋण मोचन योजना का प्रारम्भ किया गया हैं, इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार, विकास एवं गरीबों के ससक्तीकरण के लिये नये युग का सूत्रपत हुआ हैं| प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 5 सितंबर को लखनऊ स्थित मैट्रो को हरी झण्डी दिखाकर जनता के लिये लोकार्पित किया| पिछले छह महीनों में योगी सरकार ने विकास परख कार्यो और तरक्की की राह खुलने वाली योजनाओं की एक लम्बी कतार चालू की हैं| उन्होंने किसानों, महिलाओं, बच्चों, कानून व्यवस्था, चिकित्सा, भू माफियाओं पर नियन्त्रण,गरीबों को आवास उपलब्ध कराना एवं औधोगिक विकास एवं निवेश के लिये औधोगिक निति तैयार करना आदि-आदि योजनाए प्रदेश के विकास के लिये संचालित की हैं| 



उक्त के प्रचार प्रसार के संबंध में उपनिदेशक सूचना गजाल जैगम ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी देने हेतु बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण अंचलो में एलईडी वैन द्वारा प्रत्येक दिन 10 घण्टे दिन तथा रात्रि में सरकार की योजनाओं की जनकारी दिखाई जा रही हैं, जनपद में दो एलईडी वैन के माध्यम से छोटी एलईडी वैन से जनपद के नगर पंचायत, न्याय पंचायत, क्षेत्र पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में व बड़ी एलईडी वैन शहरी क्षेत्रों में जैसे तहसील, जिला अस्पतालों, तथा व्यस्त्तम चौराहो जिसमें लोगों की उपस्थिति भारी संख्या में रह्ती हैं, के स्थानों पर आकर्षण ढंग से तैयार एलईडी वैन से प्रचार किया जा रहा हैं, जिसमें दिखाया जा रहा हैं कि पिछले छह महीनें में प्रदेश सरकार में न सिर्फ लचर क़ानूनी व्यवस्था को पटरी पर लाने का सफल प्रयास किया हैं, गुण्डे, माफियाओ, अपराधियों तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से अमूल -चूक परिवतर्न आया हैं | एलईडी के माध्यम से दिखाया जा रहा हैं कि सरकार द्वारा 100 फ़ास्ट टैक कोर्ट खोले जायेंगे जिनमें गंभीर अपराधों के अतरिक्त महिला उत्पीड़न के भी मामलें सुने जायेंगे| 130 मुड़ भेड़ो में 17 अपराधी ढेर किये गये तथा 1106 गिरफ्तार किये गये| सरकार ने गरीबों को आवास देने की दिशा में भी कदम उठाये हैं और एक साल में 14-76 लाख आवास दिलाने का लक्ष्य भी रखा हैं| प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए भी प्रयास रत हैं , इसी क्रम में 70 लाख युवाओं को वर्तमान सरकार ने अपने कार्य काल में रोगजार देने का संकल्प लिया हैं | योगी सरकार ने चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सार्थक बदलाव किये हैं | सबके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्होंने न केवल मेडिकल कालेजों में भर्तियां की, करोड़ो रूपये के उपकरण आदि को खरीदने की मंजूरी दी हैं |
सभी मेडिकल कालेजों में ट्रामा सेन्टर सक्रिय किये गये हैं | गोरखपुर में एम्स की स्थापना के संबंध में प्रदेश सरकार और राज्य सरकार के बीच एनओयू हुआ हैं इससे पूर्वांचल में तमाम बीमारियों की रोकथाम सम्भव होगी | इस वैन से सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया जा रहा हैं| अभी तक जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरसौल , बिधनू , पतारा, महराजपुर ,घाटमपुर, बिठूर आदि जगहों पर छोटी वैन द्वारा सरकार की योजनाओं से जनकारी दी गयी तथा बड़ी एलईडी वैन से शहरी क्षेत्रों जैसे कलेक्ट्रेट, बड़ा चौराहा, परेड चौराहा, विकास भवन, कल्याणपुर,रामादेवी जाजमऊ आदि क्षेत्रों में दिखाई गई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे चौबेपुर , मंधना शिवराजपुर , ककवन तथा बिल्हौर आदि स्थानों में प्रचार वाहन से सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी|