Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामवासियों ने सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से जाना

ग्रामवासियों ने सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से जाना

भटौली, रनियां, बिरिया, रसूलाबाद, मैथा सहित दर्जनों गांव के ग्रामवासियों ने सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से जाना
फसल ऋण मोचन योजना ऐतिहासिक परिणाम सुखद, एक ग्राम मानव मल में 100,00,000 वायरस, शौचालय का प्रयोग करने से इनपर लगा सकते है अंकुश: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के 6 माह पूरा होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, स्वच्छता विषयक कार्यक्रमों आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना निदेशालय द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन द्वारा नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों व भीड़ वाले स्थलों पर शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 की सरकार द्वारा प्रमुख विकास योजनाओं लाभपरक कार्यक्रम एवं उपलब्धियों, संकल्पों को जनपद के सभी विकासखण्डों व तहसीलों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव दूर दूर तक पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले 3 अक्टूबर से लगातार 15 दिनों जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। विभिन्न पर्वाे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कई कल्याणकारी योजनाओं आदि का भी सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न विकास खंडो/तहसीलों के कार्यक्रम के दौरान रनियां बस्ती में एलईडी वैन द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मदजूरों एवं गरीबों के उत्थान एवं उनके चैमुखी विकास के लिये नयी-नयी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करके पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करते हुये प्रदेश को खुशहाल बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत देने एवं उनके उन्नयन के लिये फसल ऋण मोचन योजना लागू करते हुये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।



एलईडी वैन के माध्यम से यह भी बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छता का सीधा स्वच्छ वातावरण से है, अर्थात अच्छे स्वास्थ्य से है। मल, कूडे- कचरे एवं बेकार पानी का सुरक्षित निष्पादन स्वच्छता का मुख्य अंग है। सीडीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि शौचालय, नालियां खाद के गढ्ढे, सोख्ता गढ्ढे की उपलब्धता स्वच्छता के सूचक है। एक ग्राम मानव मल में 100,00,000 वायरस, 10,00,000 बैक्टीरिया, 1,000 परजीवी सिस्ट, 100 परजीवी अण्डे उपस्थित रहते है जो कि खुले में शौंच करने पर मानव मल में उपस्थित किटाणु शरीर में हाथ, मुंह, हाथ त्वचा तथा पैर आदि के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते है जिससे दस्त, हैजा, टाईफाइड, पीलिया, पोलियो और अनेक प्रकार के कृमि आदि रोगों के शिकार हो सकते है। शौचालय का प्रयोग करने से इनपर अंकुश लगा कर बीमारियों के फैलने से कमी लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि फसल ऋण मोचन योजना ऐतिहासिक है जिसके परिणाम सुखद है। विकास खण्डों व तहसीलों के दूर दराज के गांव, भीड़ वाले स्थल सहित जनपद के दर्जनों गांवों व चैराहों आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सरकार की उपलब्धियों व लाभपरक कार्यक्रमों का सजीव प्रदर्शन एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का सजीव प्रदर्शन जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा है। एलईडी के माध्यम से बताया जा रहा है कि उज्जला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, फसली ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं, एन्टी रोमियो स्क्वाॅड, भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की गयी सरकारी जमीनों को मुक्त कराने का अभियान, एण्टी भू-माफिया टाक्स फोर्स, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर बने विकास का आधार, कानून एवं व्यवस्था पर पैनी नजर, स्वच्छता ही सेवा आदि सबका साथ सबका विकास आदि से जुड़े योजनाओं को सहज व आसान तरीके से आम लोगों को बताया जा रहा है ताकि लोग सरकारी योजनाओं को जाने और उसका लाभ ले। रनियां, सलावतपुर, रसूलाबाद के मिन्डाकुआ, मैथा, खजुर्रा, बिरिया रसूलाबाद, मैथा गहलौं गांव, रसूलाबाद तहसील, अकबरपुर विकास भवन, अकबरपुर चैराहा, रूरा भटौली चैराहा पर ग्राम प्रधान पति अशोक कुमार मिश्रा सहित दर्जनों आदि ने प्रशंसा की।