Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आठ घंटे की कटौती से पानी को तरसे नगरवासी

आठ घंटे की कटौती से पानी को तरसे नगरवासी

टूंडला, जन सामना संवाददाता। रविवार को आठ घंटे की विद्युत कटौती के चलते नगरवासी पानी के लिए तरस गए। पानी के लिए लोग बर्तन लेकर इधर से उधर दौड लगाते नजर आए। विभाग द्वारा रविवार सुबह करीब साढे छह बजे ही विद्युत कटौती कर दी गई। अवकाश होने के कारण अधिकतर लोग घर पर ही रहे। बिजली न होने के कारण लोगों का छुट्टी का दिन किरकिरा हो गया। कुछ देर तक लोग बिजली आने के इंतजार में रहे लेकिन काफी देर तक बिजली न आने पर लोग हैंडपंप से पानी लाने को विवश हुए। 12 बजने के बाद भी बिजली नहीं आई तो लोगों ने विद्युत कार्यालय का नंबर लगाना शुरू कर दिया। जहां से लोगों को बिजली न आने का सही कारण पता नहीं लग सका। दोपहर करीब सवा दो बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो सकी। इस दौरान घरों पर रहने वाले बच्चों और लोगों को अपने मनपसंद सीरियल देखने से वंचित होना पडा।