Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्राउन बेल्ट से सम्मानित हुई जूडो कराटे की छात्रा

ब्राउन बेल्ट से सम्मानित हुई जूडो कराटे की छात्रा

जूडो कराटे खेल मन से खेलने व निरंतर अभ्यास से मिलती है कामयाबी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जूडो कराटे खेल मन से खेलने व निरंतर अभ्यास से कामयाबी मिलती है। खेल में सब बराबर होते है खेल को खेल भावना से खेल कर उसमें पारंगत आसानी से हुआ जा सकता है। जूडो कराटे व तकाइवान्डों आदि खेल विधा खेल में पारंगत व अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो कराटे खेल भी एक सम्मानित खेल है। इससे आत्मरक्षा आसानी से करने के साथ ही खेल में नाम भी कमाया जा सकता है। खिलाडियों को प्रोत्साहन करने के लिए सरकार द्वारा खिलाडियों को अनेक सुविधायें भी मुहैया करायी जाती है जिसकी जिला क्रीडाधिकारी से सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है। अकबरपुर में स्थित सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी प्रागढ़ में आयोजित खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त ब्राउन बेल्ट सम्मानित कार्यक्रम के अवसर पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा यह बात जूडों खिलाडियों से कही गयी। एकेडमी के अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव शाजिद द्वारा जूडो के विनर खिलाड़ियों को ब्राउन बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे जूडों प्रशिक्षण का निरंतर अभ्यास रखे साथ ही अपनी अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों को भी जारी रखे। इस मौके पर सारिका सिंह, डिम्पल सहित कई छात्रायें उपस्थित रहे तथा अपनी सफलता की कहानी बतायी।