Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानों ने शौचालयों के निर्माण की धनराशि आहरित कर ली-डीपीआरओ

प्रधानों ने शौचालयों के निर्माण की धनराशि आहरित कर ली-डीपीआरओ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाएं रखने के लिए यूपी के सीएम योगी के अफसर भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाथरस में 5 ऐसे प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही की है जिन्होंने अपने अपने गांव में शौचालय बनवाने में शिथिलता बरती है। https://www.youtube.com/watch?v=9dv_DmcaYG4&feature=youtu.be
हाथरस में गांव-गांव शौचालय बनवा कर खुले में शौच मुक्त गांव बनाने की होड़ चल पड़ी है। जिले एक कई गांव ओडीएफ चुके है और जिला ओडीएफ के मामले में टॉप टेन में है। जिले के गांव रामपुर के प्रधान को सीएम योगी ने भी सम्मानित किया था। लेकिन जिले के 5 गांव के प्रधानों ने इसमें लापरवाही बरती है, नतीजन प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्यवाही की है। हाथरस की डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने बताया कि इन प्रधानों ने शौचालयों के निर्माण की धनराशि आहरित कर ली थी। लेकिन शौचालयों का निर्माण नहीं करवाया। उन्होंने बताया कि इन प्रधानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।