Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल के समीप घण्टों धूप में पड़ा रहा मृतक व्यक्ति

जिला अस्पताल के समीप घण्टों धूप में पड़ा रहा मृतक व्यक्ति

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र सरकारी ट्रामा सेन्टर से पूर्व सर्विस रोड पर एक व्यक्ति का शव घण्टों तेज धूप में पडा रहा। जहां से सैकडों लोग गुजरते रहे लेकिन किसी को इस ओर ध्यान नही गया। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पत्रकारों को दी। सूचना पर पहुची डायल 100 पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची।
बताते चले कि आज भागम-भाग जिंदगी में मानवता खत्म होती जा रही है। जिसका उदाहरण उस समय देखने को मिला। जब सरकारी अस्पताल के ट्रामा सेन्टर की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति मृत हालत में लोगो को पडा दिखायी दिया। लेकिन किसी ने उसको अस्पताल पहुंचाने की जुर्त नही कि घण्टों बाद एक व्यक्ति लघुशंका के लिए दीवार की ओर खडा हुआ था। जिसकी नजर व्यक्ति पर पडी तो वह आश्चर्य चकित रह गया। क्योंकि व्यक्ति मृत हालत में तेज धूप में पड़ा था। जिसने घटना की जानकारी एक पत्रकार को दी। मौके पर पहुंचे पत्रकार ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस के साथ -साथ डायल 100 को फोन पर दी। तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डयूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. राहुल जैन द्वारा व्यक्ति को देखते हुए मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर गयी। अस्पताल के आस-पास चर्चा रही कि सर्विस रोड पर हर पल लोगो का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन व्यक्ति की ओर किसी को ध्यान नही गया। जब कि सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति दो दिन से अस्पताल के आस-पास ही गिरता उठता लोगों को दिखायी पडा था। लेकिन किसी ने उसको अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास नही किया गया। इससे प्रतित हो रहा हैं कि लोगो के दिल दिमाग से मानवता समाप्त होने की ओर अग्रसर है।