Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशाल अटल कलश यात्रा 24 को हाथरस मेंः जगह-जगह स्वागत की तैयारी

विशाल अटल कलश यात्रा 24 को हाथरस मेंः जगह-जगह स्वागत की तैयारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के गौरवमयी, यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री गोलोकवासी श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की विशाल कलश यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री धर्मवीर सिंह प्रजापति 24 अगस्त को दोपहर एक बजे लखनऊ से हाथरस जिले में प्रवेश करेगी जिसकी अगुवाई भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सांसद राजेश दिवाकर, विधायक सदर हरीशंकर माहौर, विधायक वीरेन्द्र राना व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा जिला की सीमा गोविन्दपुर सादाबाद पर करेंगे एवं कलश यात्रा का भव्य स्वागत होगा। कलश यात्रा इसके बाद सादाबाद में मण्डल अध्यक्ष रविकांत गर्ग व अन्य जिला पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। बिसाना में औजवीर सिसौदिया, चन्दपा व मीतई पर सुमित शर्मा, गिजरौली, हाथरस, राममंदिर, दयानतपुर, रूहेरी, बरसै, सासनी, मंगलायतन से अलीगढ को प्रस्थान करेगी।
विशाल कलश यात्रा के संयोजक डा. राजेश सिंह ने कहा है कि जनपद की सीमा से लेकर कलश यात्रा का मंगलायतन तक भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके लिये पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी निभाते हुए अटल कलश यात्रा के स्वागत में अमिट छाप छोडेंगे जिसकी पूर्ण तैयारी कर ली है। जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना ने जानकारी देते हुए कहा है कि 25 अगस्त को सुबह 8 बजे कलश यात्रा अलीगढ से सिकन्द्राराऊ विधान सभा में प्रवेश करेगी जिसकी अगुवाई विधायक वीरेन्द्र सिंह राना, मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र वार्ष्णेय, संतोष पुण्ढीर करेंगे। जिन मण्डल अध्यक्षों की सीमा से अटल कलश यात्रा गुजरेगी वहां के मण्डल अध्यक्षों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को मैंडू गेट गोपाल धाम में श्रद्धांजलि सभा सुबह 8 बजे से सभी के लिए कार्यक्रम है इसमें सभी भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी भाग लेंगे। इनके अलावा अन्य सभी दलों के लोग आमंत्रित हैं।
कलश यात्रा की तैयारी में डा. एस.पी.एस. चौहान, चै. रामकुमार वर्मा, रामवीर सिंह भैयाजी, हरीशंकर राना भूरा पहलवान, सादाबाद चेयरमैन रविकांत गर्ग, लालता प्रसाद माहौर, डा. राजेश सिंह, सुनीत आर्य, मोहन पंडित आदि लगे हैं।