Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने की लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा

डीएम ने की लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा

डीएम लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए

झींझक व अमरौधा विकास खण्ड अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही होने पर डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लाभार्थीपरक योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की रिपोर्ट सत्यापन कर सभी ईओ डूडा अधिकारी को समय से उपलब्ध करा दे। उन्हांेने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं के कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि कार्यो की जीओ टैªकिंग कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने बीडीओ झींझक व अमरौधा के कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर कडी फटकार लगायी तथा निर्देश दिये कि कार्यो की रिपोर्ट कल तक उपलब्ध करा दे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभार्थीपरक योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि आयुषमान भारत योजना के तहत जो कार्य किये जाने है उनकी कार्ययोजना बना ले तथा समय से कार्यो को करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि समयसीमा के अन्दर परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये और शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। उन्होंने लाभार्थीपरक स्कीमों, विद्युतीकरण, सरकारी भवनों/अस्पतालों के निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए योजनाओं के समय से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि पात्रों/ग्रामीणों के घरों तक संचालित योजनाओं को पहुंचाना, वर्तमान में चल रहे विकास कार्यक्रमों की फीड बैक लेना, नई पहलुओं को अपनाना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो गांव ओडीएफ हो चुके है उनकी निगरानी करें, बाहर कोई व्यक्ति शौच के लिए तो नही जा रहा है। जो गांव खुले में शौच मुक्त/ओडीएफ होने से वंचित रह गये है उन गांवों को जल्द से जल्द ओडीएफ कराया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाये और योजनाओं के प्रति ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि राशन कार्डो की जल्द से जल्द फीडिंग करायी जाये जिससे कि पात्र लोगों को समय से लाभांवित किया जा सके। बैठक में लाभार्थीपरक योजनाओं में विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर सीडीओ महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिवकुमार पाण्डेय आदि जनपदस्तरीय अधिकारी व सभी बीडीओ, ईओ आदि उपस्थित रहे।