Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा.राधाकृष्णनन व पं. प्रेमचन्द्र की जयंती मनाई

डा.राधाकृष्णनन व पं. प्रेमचन्द्र की जयंती मनाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णनन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में एवं पूर्व मंत्री पं. प्रेमचंद शर्मा का 101 वां जन्म जयंती संकल्प दिवस के रूप में शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन व पूर्व मंत्री पं. प्रेमचंद शर्मा के छविचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शिक्षक रहे रमेश मधुर को प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संचालन राजकुमार पचैरी ने किया। कार्यक्रम में गिरिराज सिंह गहलौत, नारायण प्रसाद पिप्पल, कपिल नरूला, संजय कप्तान, अमृत सिंह पौनिया, सत्यप्रकाश रंगीला, आकाश पौरूष, डा. रमन गुप्ता, पन्नालाल आदि मौजूद थे। अंत में कल दुर्घटना में जिन शिक्षकों व अन्य की आकस्मिक मृत्यु हुई है उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया गया।