Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कवि मनोज कामदेव को ’आगमन भूषण सम्मान -2018’ से नवाजा गया

कवि मनोज कामदेव को ’आगमन भूषण सम्मान -2018’ से नवाजा गया

नई दिल्ली, संजय कुमार गिरि। आगमन ने अपना षष्टम स्थापना दिवस, दिल्ली पब्लिक लाइबरेरी के सभागार में आयोजित किया, इस प्रोग्राम के मुख्य अथिति डॉ. कुंवर बेचैन, डॉ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, मंगल नसीम एवं डॉ. कीर्ति काले रही। विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश प्रजापति रहे। जिसमे काव्य गोष्ठी, सम्मान समारोह एवं ’भाव कलश’ पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से भी अधिक कवियों का परिचय व 5 -6 कविताएँ प्रकाशित हुई तथा सभी कवियों ने काव्यपाठ भी किया व सभी प्रतिभागी कवियों को सम्मानित भी किया गया। कवि एवं साहित्यकार मनोज कामदेव को संस्था द्वारा इस वर्ष का ’आगमन भूषण सम्मान -2018’ से नवाजा गया। यह सम्मान वरिष्ठतम कवि कुँवर बेचैन व गजल सम्राट मंगल नसीम, कवियत्री कीर्ति काले एवं आगमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक पवन जैन के कर कमलों से दिया गया। इस अवसर पर ट्रू मीडिया पत्रिका के मुख्य संपादक ओमप्रकाश प्रजापति को मोतियों की माला एवं सम्मान प्रतीक भेट कर सम्मानित किया। मंच का शानदार संचालन नरेंद्र श्रीवास्तव, अटल एवं डॉक्टर स्वीट एंजेल ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया।