Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छदामी लाल जैन मंदिर में आयोजित जलधारा में उमड़ी भक्तों की भीड़

छदामी लाल जैन मंदिर में आयोजित जलधारा में उमड़ी भक्तों की भीड़

जैन मेले में बच्चे व महिलाओं ने जमकर उठाया लुफ्त
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुभाष तिराहा स्थित छदामी लाल जैन मंदिर में जलधारा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां इंद्रों ने बैंडबाजे के साथ जुलूस निकाला और श्रीजी का जलाभिषेक किया गया। वहीं जैन मंदिर के बाहर मेले की चहल-पहल से भी खूब रौनक दिखी।
छदामी लाल जैन मंदिर में शुक्रवार को जलधारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादात में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। रथ पर सवार श्रीजी की भव्य यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। जो कि मंदिर परिसर में घूम कर भगवान महावीर की प्रतिमा स्थल पर पहुंची। जहां जैन विद्वानों द्वारा भगवान श्रीजी की अभिषेक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न कराया। पीत वस्त्र धारण किए इन्द्र बने जैन समाज के भक्तों ने भगवान का अभिषेक किया। इस दौरान जैन समाज की महिलाऐं-पुरूष एवं बच्चे मौजूद रहे। वहीं जैन मंदिर के बाहर मेले जैसा माहौल था। जहाॅ बच्चों के लिए बहुत ही आकर्षण झूले के अलावा चांट-पकौड़ी के ठेले लगे हुए थे। जिसका बच्चों व महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया।