Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेड़ प्रकृति के सुन्दर एवं उपयोगी उपहार तथा मनुष्य के दोस्त होते हैं-विशाल दीक्षित

पेड़ प्रकृति के सुन्दर एवं उपयोगी उपहार तथा मनुष्य के दोस्त होते हैं-विशाल दीक्षित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, रामनगर कालौनी स्थित वी. एम. पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण करते हुये सभासद विशाल दीक्षित ने कहा कि पेड़ हमें सुन्दर-सुन्दर फूल, खाने के लिये फल तथा घरेलू फर्नीचर के लिये लकड़ी देते हैं। पेड़ कागज, रबड़ व जड़ी-बूटी औषधियों के भी बड़े स्रोत हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जितिन यादव ने कहा कि पेड़ पृथ्वी पर जीवन का एक अमूल्य हिस्सा हैं। सभी जीव प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पेड़ों पर निर्भर हैं। पेड़ हमें जीने के लिये आक्सीजन देते हैं तथा हानिकारक कार्वन डाईआक्साइड अवशोषित करते हैं। पेड़ भूमि को उपजाऊ बनाते हैं। उपजाऊ भूमि अच्छी फसल देती है। गौवंश विकास प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवशंकर गुलाठी ने कहा कि पेड़ हर समुदाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पेड़ सड़कों पार्कों, खेल के मैदानों, गैस्ट हाउसों एवं अन्य भवनों को सुन्दरता प्रदान करते हैं। पेड़ ए.सी. के वाह्य द्वारा दी जाने वाली गर्मी तथा वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण को भी निर्गित करते हैं।
संरक्षिका श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि पेड़ आक्सीजन प्रदान करके वायु की गुणवत्ता में सुधार, जलवायु में सुधार, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और वन्य जीवों को संरक्षण देने के साथ पर्यावरण में योगदान देते हैं। एक एकड़ वन 6 टन कार्वन डाईआक्साइड अवशोषित करता है तथा 4 टन आक्सीजन देता है यह 18 लोगों की वार्षिक जरूरत को पूरा करता है।
इस अवसर पर विनोद गुप्ता, लक्ष्मी यादव, पुनीत गुप्ता, जगवीर सिंह, रिषीपाल सिंह, नीतू शर्मा, पूजा गुप्ता, गुंजन बघेल, वन्दना बघेल, पूनम कुशवाहा, सचिन कुमार, पिंकी कश्यप, दीप कुशवाहा, गोल्डी वशिष्ठ, ज्योति सिसोदिया, प्रीति गोस्वामी, राजकुमारी, राजवती, सत्यवती देवी, रश्मि राना, पूनम चावला, शिवन्या शर्मा, आस्था कौशिक, टिवंकल गुप्ता, निशा वाष्र्णेय, शोभा शर्मा के अलावा छात्र-छात्रायें व विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित थे।