Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अवधि 16 से 26 नवंबर तक

ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अवधि 16 से 26 नवंबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति समूह (1,2,3 एवं 4 से संबंधित पाठ्यक्रम एवं कक्षा 11-12) योजना अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने एवं समस्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु शासन द्वारा निर्गत समय सारणी को संशोधित किया गया है यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त के क्रम में समस्त शिक्षण संस्थानों/छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अवधि शासन द्वारा 16 नवंबर से 26 नवंबर 2018 तक निर्धारित की गई है जिसमें कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।