अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
मीरजापुर, जन सामना ब्यूरो। मीरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गत 25 अक्टूबर को महिला की हत्या का खुलासा सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके पांडे ने पत्रकारों के समक्ष पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार में पत्रकारों के समक्ष वार्ता कर खुलासा किया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी हत्यारा पडरी थाना क्षेत्र के दतरिया ग्राम के स्वर्गीय मोती यादव का पुत्र गिरजा शंकर यादव है उसने स्वीकार किया है की कि स्थानीय थाना क्षेत्र व ग्राम का निवासी स्वर्गीय अशोक की पत्नी गामा से अवैध संबंध था और उसका संबंध और भी अन्य लोगों से हो गया था जिसके चलते बरकछा पहाड़ी पर गामा को साड़ी से गला कस कर उसकी हत्या कर दिया था और शवको वही पत्थरों से बरकछा पहाड़ी पर ढक दिया था अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में गत 10 नवंबर को देहात कोतवाली में आरोपी गिरजा शंकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा परिजनों द्वारा कराया गया था उन्होंने बताया तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश दिया गया और मुखबीर की सटीक सूचना पर आरोपी को दोपहर 2ः05 पर देहात कोतवाली क्षेत्र के बरोधा कचार के पास से गिरफ्तार किया गया इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल अंजाम देने वालों में देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक साजिद सिद्धकी, निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल कृष्णा राय, कांस्टेबल जयराम राय तथा कांस्टेबल पंकज दुबे ने अपना योगदान दिया।