राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के आव्हान पर नोटबंदी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोमवार को तहसील सदर स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार को ज्ञापन सौपा है।
जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने दो वर्ष पूर्व नोटबंदी यह कहकर की थी कि इससे कालाधन समाप्त होगा, नकली करेंसी चलन से बाहर होगी और आतंकवाद की कमर टूट जायेगी, परंतु आज दो वर्ष बाद इनमें से कोई भी कार्य नहीं हुआ। उल्टा नोटबंदी के चलते सैकड़ों लोगों की जानें चलीं गयीं। देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी तथा आम आदमी की कमर टूट गयी। कुल मिलाकर नोटबंदी पूरी तरह से फेल रही है। पीसीसी रामनिवास यादव ने कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी गरीब-किसानों और मजदूरों का पैसा छीनकर अपने चन्द पूंजीपतियों को देकर उन्हें विदेश भगाने के लिये की थी जिसका नतीजा देश के सामने है किसान, मजदूर, व्यापारी परेशान है। पीसीसी नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने कहा कि नोटबन्दी के द्वारा नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्योगपति साथियों का काला धन सफेद कराया है और उन्हें छोटे नोट रखने में दिक्कत होती थी इसलिए 1000-500 के नोट बंद कराकर 2000 के नये नोट छपवाये हैं जिन्हें रखने में आसानी हो रही है। पीसीसी बाबूराम निशंक एवं मयंक गोयल बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश के लिये समर्पित होकर काम किया है और आगे भी करती रहेगी। वह सत्ता में रहे न रहें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पीसीसी एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, पीसीसी सतीश चंद्र अग्रवाल नेताजी, नगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी, प्रतीक चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी, पीके पाराशर, उमाकांत पचैरी, वीएल उपाध्याय एड, मधु यादव, यूनिस अब्बास, प्रभात शर्मा, राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ, रौकी जैन, अनुज शर्मा राजा, प्रशान्त तिवारी, प्रदीप कुमार, अर्जुन सिंह, सत्यपाल, अखलेश बघेल, राजेश दिवाकर, गंगाराम शंखवार, रंजना मण्डल, राकेश कुमार, शुभेन्दु यादव एडवोकेट, रूपेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रनवीर सिंह बघेल, अशोक कुमार, हरीश सविता, ओमनरायन कुशवाह, धनराज शंखवार, सागर पाराशर, प्रमोद कुशवाह, राहुल जैन, ठा. मोहन सिंह, हरीशंकर कोविन्द, ठा. भोजन सिंह, जगदीश कुमार शर्मा आदि रहे।