Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अक्रूर कालेज में बाल दिवस मनाया

अक्रूर कालेज में बाल दिवस मनाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री अक्रूर इन्टर कालेज में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष, प्रबंधक, कोषाध्यक्ष, प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्य ने नेहरू जी के छविचित्र पर माल्यार्पण किया एवं समस्त स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित कर भारत मां के महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
कार्यक्रम में रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. आर. एन. सिंह ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती श्रीदेवी की स्मृति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विद्यालय की समस्त छात्राओं को अंग्रेजी का शब्द कोष एवं कापियां देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय में बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी हुई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में मौ. सऊद आलम, आर.डी. सिंह, रामदत्त सिंह, मलखान सिंह, सुरेशचन्द्र, हीरेन्द्र गुप्ता, लालाराम गुप्ता, नरेन्द्र बाबू गुप्ता, सेवक, शिवशंकर गुप्ता, पूरनसिंह, त्रिभुवन कुमार राजपूत, योगेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र सागर, श्याम कृष्ण, अशोक कुमार, संजय कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार जनार्दन, रौदास बाबू, गुड्डू कुमार, रमेशचन्द्र, सतीशचन्द्र, रेनू जैन, गिरीशचन्द्र, पंकज कुमार, हीरालाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजाराम शर्मा ने किया।