Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामवीर ने सुनीं लोगों की समस्यायेंः स्वागत

रामवीर ने सुनीं लोगों की समस्यायेंः स्वागत

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का क्षेत्र के लोगों ने उनके आवास पर पहुँचकर ढेर सारी फूलमाला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
श्री उपाध्याय सादाबाद स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्यायें सुन रहे थे तभी अरूण शर्मा एवं रमेश गौतम के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिये हिन्दू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने का काम करती आयी है। किन्तु अब देश की जनता उनको अच्छी तरह से पहचान चुकी है। वह अब उनके बहकावे में नहीं आयेगी और संसद से बाहर का रास्ता दिखायेगी।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश पाराशर (खोना बाबा), रमेशचन्द्र गौतम, के.के. दीक्षित, सतीशचन्द्र रावत, डा. यतेन्द्र शर्मा, हरस्वरूप शर्मा, राजकुमार दीक्षित, पिन्कू गौतम, हाकिम सिंह दीक्षित, सतीश गौतम (प्रधान), हरिविलास उपाध्याय, रामहरि शर्मा, नागेश शर्मा, पीटर पचैरी, राजेश शर्मा एड., रामचरण उपाध्याय, गिरीश दीक्षित, अनिल दीक्षित एड., अजीत पचौरी, राजेन्द्र दरोगा, मूलचन्द गौतम, सत्यप्रकाश शर्मा, के.के. नगाइच, पिन्टा गौतम, कैलाश उपाध्याय, कैलाश पाठक, प्रभाकर शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुशील शर्मा, डा. अशर्फीलाल कौशिक, शिवनारायण तिवारी, प्रवीन कुमार, नीरज शर्मा, वी.सी. शर्मा, मनोज सारस्वत, ब्रजमोहन उपाध्याय, डब्बू शर्मा, दीपू शर्मा, व्यास गौतम, के.के. शर्मा, अखिलेश पचौरी, हेमू पाराशर, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, अंशुल शर्मा, रामबाबू शर्मा, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।