Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा. कुलश्रेष्ठ के निधन पर शोक

डा. कुलश्रेष्ठ के निधन पर शोक

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सीएचसी में तैनात रहे डा. कुलदीप कुलश्रेष्ठ के आकस्मिक निधन पर चिकित्सालय तथा उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड गई। चिकित्सकों तथा संबधित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की प्रार्थना की। बता दें डा. कुलदीप वशिष्ठ सीएचसी में तैनात थे। जो ट्रांसफर होने के बाद सिंघारी देवी चिकित्सालय पहुंच गये थे। जहां उन्हें कई दिन पूर्व बुखार के साथ डेंगू हो गया था। जिसके चलते उन्हें दिल्ली हाॅस्पीटल में भर्ती कराया था। मंगलवार को डा. कुलश्रेष्ठ का निधन हो गया। जिससे चिकित्सकों में तथा उनके परिजनों सहित मिलने वालों में शोक की लहर दौड गई। इसके लिए सीएचसी में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई। इस दौरान डा. प्रदीप रावत, डा. एमआई आलम, अनिल जैसवाल, योगेश आर्य, श्यामबाबू राजपूत, अमित भार्गव, सुनील शर्मा, आविद हुसैन, मनोज वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय, इंद्रपाल सिंह, विवेक कुमार, गिरीश कुमार आदि मौजूद थे।