Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी के 10 ट्रैक्टरों के साथ 4 दबोचे

चोरी के 10 ट्रैक्टरों के साथ 4 दबोचे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सिकन्द्राराऊ पुलिस ने अन्तर्जनपदीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 10 ट्रैक्टर विभिन्न कम्पनियों के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गये बदमाशों में एक वर्तमान ग्राम प्रधान भी शामिल है।
पुलिस कार्यालय पर आज उक्त खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान जयप्रकाश यादव ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ को सूचना मिल रही थी कि कुछ अपराधियों द्वारा हाथरस व आस पास के जनपदो से ट्रेक्टर चुराकर बेचकर व सस्ते दामो में खरीदकर प्रयोग में लाये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में सूचना संकलित की जा रही थी और प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ व उनकी टीम तथा एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अपराधी देवेन्द्र उर्फ मल्ल पुत्र मोहर सिंह निवासी गांव पचैं को एक ट्रेक्टर जाॅन डियर नं. यूपी 25 बीपी/6445 के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी से कडाई से की गयी पूछताछ में बताया कि ये ट्रैक्टर मैने गयाप्रसाद निवासी नगरिया थाना छाता मथुरा से खरीदा है, इसके बाद पकडे गये आरोपी देवेन्द्र ने चोरी व लूट के कई ट्रैक्टर अपने गाँव के लालाराम पुत्र किशनलाल के घर से एक ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 35, भूपाल सिंह पुत्र रेवती बघेल के घर से एक स्वराज ट्रैक्टर 855 एफई रंग लाल, प्रमोद पुत्र रूपसिंह के घर से एक ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 745, ऋषिपाल पुत्र हनुमानदास के घर से एक ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई, भगवानदास के घेर से एक ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 60, जोगेन्द्र पुत्र रामवीर के घर से एक ट्रैक्टर न्यू हालैण्ड 3630 बरामद कराया जिनमें से आरोपी लालाराम पुत्र किशनलाल को भी गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आरोपी भूपाल सिंह, प्रमोद, ऋषिपाल व जोगेन्द्र नहीं मिले।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये आरोपी देवेन्द्र पुलिस टीम को लेकर टीकरी कलां गया जहां पर अवनीश पुत्र वीरपाल के घर से एक न्यू हाॅलैण्ड ट्रेक्टर 3630, यामीन के घर से एक ट्रेक्टर सोनालिया डीआई 745, हरिओम पुत्र दाऊदयाल के घर से एक स्वराज ट्रेक्टर बरामद कराये और मौके से अवनीश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी देवेन्द्र ने बताया कि ये सभी ट्रेक्टर गयाप्रसाद व मानपाल ने विभिन्न स्थानों से चोरी व लूट करके इनके इंजन व चेसेस नम्बर खुर्द बुर्द कर दूसरे नम्बर गुदवाकर उसके माध्यम से गांव पचै व टीकरी कलां में बेचे गये हैं और इन ट्रेक्टरों के फर्जी कागजात उक्त दोनों लोग ही बनवाते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में गांव पचै का वर्तमान ग्राम प्रधान देवेन्द्र उर्फ मल पुत्र मोहर सिंह, लालाराम पुत्र किशनलाल निवासी पचैं, अवनीश पुत्र वीरपाल व हरिओम पुत्र उदयपाल निवासीगण टीकरी कला हैं जबकि इनके फरार साथियों में गयाप्रसाद निवासी नगरिया थाना छाता मथुरा, मानपाल पुत्र भूदेव, भूपाल सिंह पुत्र रेवती बघेल, प्रमोद पुत्र रुप सिंह, ऋषिपाल पुत्र हनुमानदास, जोगेन्द्र पुत्र रामवीर, भगवानदास निवासीगण पचै, यामीन निवासी टीकरी कला हैं।
उक्त खुलासा टीम में निरीक्षक गजराज सिंह व एसओजी प्रभारी महेशचन्द्र यादव, एसआई प्रमोद कुमार व मुन्नालाल, सिपाही कमरूद्दीन, विनय, गिरीश, वीरेश, संदीप, भूपेन्द्र, नागेन्द्र, उपेन्द्र, दुशासन सिंह, विजय सिंह, निरंजन सिंह, शीलेश कुमार शामिल थे।