Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधा दर्जन बाइकों सहित अंतर्राज्यीय तीन चोर गिरफ्तार

आधा दर्जन बाइकों सहित अंतर्राज्यीय तीन चोर गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान नगला हरिया मोड से तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन चोरों से आधा दर्जन बाइकें बरामद की है। पुलिस कप्तान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधी धर-पकड अभियान के तहत उन्हें काफी दिनों से अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के बारे में शिकायत मिल रही थी। जो एक राज्य से वाहनों को चोरी कर दूसरे राज्यों में नंबर बदलकर बेच देते थे। इसाके लिए सर्विलाइंस टीम का सहारा लिया गया सर्विलाइंस टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। तभी सर्विलांइंस टीम को जानकारी हुई कि दो बाइकों पर तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर दो बाइकों पर अलीगढ की ओर से सासनी की ओर आ रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सर्विलाइंस की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने नगला हरिया मोड पर वाहन चैकिंग शुरू कर दी। तभी उन्हें अलीगढ की ओर से आ रहे अपाचे और स्पलेंडर बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का इशारा किया मगर युवक पुलिस को देखकर भाग निकले। मगर पुलिस भी मुस्तैद थी, पुलिस ने बाइकों से भाग रहे तीनों युवकों को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया और वाइकों के कागजात मांगने पर तीनों युवक सकपका गये। पुलिस तीनों युवकों को कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने युवकों की निशानदेही से चार चोरी की बाइकें जो अलग-अलग जिलों से औरा राज्यों से चोरी कर वन विभाग के जंगलों में गांव नगला घना मोड से बरामद कीें। पुलिस द्वारा पूछताछ में जिन बाइकों पर युवक सवार थे वह भी बाइकें चोरी की स्वीकार की। पकडे गये चोरों ने सभी बाइकों के नंबर प्लेट से नबंर हटा रखे थे। पूछताछ में तीनों युवकों ने पुलिस को अपने नाम नीलेश उर्फ नीरू पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला राना थाना अवागढ जिला एटा, गोविंद पुत्र विजेन्द्र निवासी ढकपुरा अवागढ जिला एटा, नीजर कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ढकपुरा अवागढ जिला एटा बताए है।