Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमले के बाद चैकिंग से रेलवे स्टेशन पर खलबली

हमले के बाद चैकिंग से रेलवे स्टेशन पर खलबली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पंजाब में निरंकारी सत्संग भवन पर हुए आतंकी हमले के बाद देश व प्रदेशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और इसी के तहत उ.प्र. सरकार ने भी प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है और आज सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।
सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी सोनू राजौरा के नेतृत्व में विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध यात्रियों की चैकिंग की गई तथा स्टेशन परिसर व स्टेशन पर रखे संदिग्ध सामानों की गहनता से चैकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोगों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिले या संदिग्ध दिखे तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें जिससे कि कोई अप्रिय बात न हो सकें। पुलिस के चैकिंग अभियान से यात्रियों में आज दिन भर खलबली मची रही।