Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली पैदल यात्रा

पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली पैदल यात्रा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में तहसील मैथा में आज कांग्रेसियों ने बैरी तिराहा कालेस्वर मंदिर में वार्ता करते हुय पैदल यात्रा कर तहसील की ओर रवाना होते हुये चौकीदार चोर है, के नारे लगाते हुये भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता को कोई भी सुविधा न मिलने तथा सब्जी गैस सिलेंडर के आये दिन बढ़ते दाम व कांग्रेसियों की सरकार में यही भाजपा नेताओं द्वारा विरोध करते थे आज ये खुद अपने द्वारा जनता को गुमराह कर रहे हैं। राजाराम पाल ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों तक पहुँचने वाली खाद 50 किलो की जगह 45 किलो से भी कम आती और जनता को हर तरह से ठगा जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा चौकीदार चोर है। भाजपा विरोधी नारे लगाते हुये पैदल यात्रा कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमे आनंद वर्मा, राजू शिवली, जयपाल, अंगद, संजीव तिवारी, घनश्याम, मुकेश आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।