Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम/वीवीपैट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम 28 नवम्बर को

ईवीएम/वीवीपैट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम 28 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत ईवीएम/वीवीपैट की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं जागरूकता का कार्यक्रम हेतु दिनांक 28 नवम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे अपरान्ह तक कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवीपैट, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार 28 नवम्बर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रेस मीडिया, राजनैतिक दल ईवीएम/वीवीपैट की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण, प्रेस मीडिया तथा मान्यता प्राप्त राजनैमिक दलों के प्रतिनिधि आदि उक्त आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने करें।