Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कबूतर उड़ाकर हुआ मंडलीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बच्चे दिखायेंगे कौशल

कबूतर उड़ाकर हुआ मंडलीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ, बच्चे दिखायेंगे कौशल

बाँदा, प्रमोद दीक्षित। तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ गत दिवस हिंदू इंटर कॉलेज, अतर्रा के मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाँदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बेसिक स्कूलों से खेलों के दौरान उभरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने में सभी अध्यापकों व अधिकारियों से सहयोग करने करने का आह्वान करते हुए मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत उड़ाकर एवं खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में मंडल के चार जिलों हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा और बांदा की प्रतिभागी टीमों ने घोष के साथ मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि सांसद भैरो प्रसाद मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत नरैनी की अध्यक्षा ओममणि वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक झाँसी जी0एस0 राजपूत एवं बीएसए बाँदा हरिश्चंद्र नाथ को सलामी दी। गत वर्ष की विजेता छात्रा रोशनी ने प्रज्ज्वलित मशाल लेकर खेल पथ की परिक्रमा की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों के सम्मुख बच्चों ने योग, जिम्नास्टिक, साड़ी नृत्य, राष्ट्रीय कव्वाली आदि आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। ओममणि वर्मा ने गांवों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने की बात कही। प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, जिमनास्टिक, दौड, पीटी, तैराकी, कुश्ती, लम्बी एवं ऊंची कूद आदि खेल आयोजित होंगे। इस अवसर पर शिक्षक साहित्यकार सह-समन्वयक प्रमोद दीक्षित ‘मलय’ ने सभी अर्तििथयों को अपनी संपादित पुस्तक ‘पहला दिन’ भेंट की जिसकी सभी ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक प्रयास होते रहना चाहिए क्योंकि इससे शिक्षकों की प्रतिभाएं प्रकट होती हैं। क्रीडा प्रांगण में सजाई गई रंगोली के माध्यम से खसरा टीकाकरण का संदेश दिया गया। चार व्यक्तिगत चैम्पियन कोे साइकिल देने की घोषणा की गई है। वहीं प्रतिभागी टीमों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। डॉ अभिलाष श्रीवास्तव, डॉ विनोद त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारियों में शिव औतार, कैलाश सिंह पटेल, अंबिका प्रसाद ओझा, आनंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, राजीव प्रताप सिंह खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते रहें। दूसरे दिन सुबह आठ बजे से प्रतियोगिताएं प्रारम्भ की गईं जिसमें कबड्डी में बांदा प्रथम और हमीरपुर द्वितीय रहे। गोला फेंक में चित्रकूट प्रथम, बांदा द्वितीय, खो-खों में बांदा प्रथम एवं चित्रकूट द्वितीय, चक्क फेंक में महोबा प्रथम रहा। सांयकालीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप रिंह एवं विशिष्ट अतिथ उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने किया। तीन प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं जिसमें एकांकी में बांदा प्रथम और महोबा द्वितीय, समूह गान में बांदा प्रथम एवं चित्रकूट द्वितीय तथा लोकनृत्य में बांदा विजेता एवं महोबा उपविजेता रहे। अमिता कुशवाहा, सुघर सिंह, प्रजीत सिंह, जफर अली, चन्द्रशेखर सिंह, विनोद दीक्षित, राज कुमार पटेल, मीरा वर्मा, रामकुमार यादव, भोला पटेल, रामसनेही पटेल, प्रमोद दीक्षित, आशीष पांडेय, मनोज पांडेय उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों, व्यायाम शिक्षकों एवं अन्य अतिथियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था संकुल प्रभारी अतर्रा रामकिशोर पांडेय ने अपनी टीम के साथ संभाली। कार्यक्रम का संचालन विधु त्रिपाठी एवं इन्द्रवीर सिंह ने किया।