Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहरों में टेल तक पानी पहुंचे और नहरों की सिल्ट सफाई समय से हो पूर्ण: धर्मपाल सिंह

नहरों में टेल तक पानी पहुंचे और नहरों की सिल्ट सफाई समय से हो पूर्ण: धर्मपाल सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को टेल तक पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां एवं विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा की नहरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सर्व प्रथम मंत्री जी विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर रनियां के अन्तर्गत रेंवना रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहरों के दोनो तरफ खडी घास को साफ करने एवं यथोचित सिल्ट सफाई कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उपस्थित ग्रामीणों में से हरिओम शुक्ला ने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई व नहरों की पग दंडियों पर कुछ लोगों द्वारा खनन किया गया है जिस पर मंत्री जी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसकी जांच कराये और समय समय पर निरीक्षण भी करते रहे। तदोउपरान्त मंत्री जी कानपुर निचली गंगा के अन्तर्गत अकबरपुर रजवाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यह रहवाहा लगभग 34 किलोमीटर लम्बा है और इसमें 130 क्यूसिक पानी प्रवाहित किया जाता है। इसमें जमा सिल्ट की सफाई हेतु लगभग 10 लाख की लागत आयेगीं। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा नहर के हैड पर करायी जा रही सिल्ट सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य को रोककर सिल्ट सफाई का कार्य टेल से प्रारम्भ करते हुए हैड तक किया जाये।
उक्त के उपरान्त मंत्री जी विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा के अन्तर्गत भोगनीपुर निचली गंग नहर के सिकन्दरा रजवाहा का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को नहर के किनारे बनी पग दंडियों को बिना नुकसान पहुंचायें सिल्ट सफाई के निर्देश दिये साथ ही यह भी निर्देशित किया कि नहरों के किनारे जो भी पेड उपस्थित है उन्हें किसी प्रकार से हानि न पहुंचायी जाये। उपस्थित ग्रामीणों से प्रभु कुशवाहा ने बताया कि इस नहर में पानी छोडे जाने पर टेल तक तो पानी पहंुचता है परन्तु हैड पर पानी कम हो जाने के कारण ग्रामीणों को सिचाई करने में असुविधा होती है। उक्त के संदर्भ में मा. मंत्री जी द्वारा हैड पर पानी की समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार ढाल को कम करके हैड पर पानी की सुनिश्चिता पूर्ण करायी जाये।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अर्पित कपूर, अधि0 अभि0 रामराज राजपूत, राजेश मिश्रा, ओपी मौर्या, अधी0 अभि0 रामसागर, डीके तिवारी सहित ग्रामीण जन व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।