Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने खसरा और रूबेला रोग के जागरूकता के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

डीएम ने खसरा और रूबेला रोग के जागरूकता के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने सीएमओ को दिये निर्देष कि इंजेक्शन लगवाने के लिए बच्चों को किया जाये प्रेरित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खसरा व रूबेला रोग के खात्मे के लिए 26 नवंबर से चलने वाले टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का टास उछालकर व जिलाधिकारी ने बल्ला से बाल को खेल व बालिंग कर शुभारंभ किया। उन्होंने अभियान की खासियत को बताते हुए आम जन से अपील किया कि बच्चे को टीका लगवाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन जागरूकता से ही खसरा और रूबेला टीकाकरण महाभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। जिला स्तरीय खसरा और रूबेला टीकाकरण महाभियान जन जागरूकता क्रिकेट के उत्साह से साबित होता है कि कानपुर देहात जिले में खसरा और रूबेला टीकाकरण महाभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि मीजल्स-रूबेला जैसे जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए सरकार सभी बच्चों को मुफ्त में वैक्सीन दे रही है। जिससे वायरस के दुष्परिणाम से बचा जा सके। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार ने खसरा और रूबेला जैसी गंभीर के लिए महाअभियान की शुरुआत की है। पोलियो मुक्त भारत की तरह भारत सरकार अब खसरा मुक्त भारत के लक्ष्य पर काम कर रही है। 2020 तक भारत को खसरा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा क्रिकेट के माध्यम से बच्चों को इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित/जागरूक किया जायेगा जिससे कि बच्चें को इंजेक्शन लगवाने मंे कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से यह बीमारी फैलती है। इसमें निमोनिया, डायरिया व दिमागी बुखार होने की संभावना बढ़ जाती है। चेहरे पर गुलाबी-लाल चकत्ते, तेज बुखार, खांसी, नाक बहना व आंखें लाल होना मर्ज के लक्षण हैं। रूबेला गर्भावस्था के दौरान होने वाला संक्रमण है। यह नवजात शिशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। संक्रमित माता से जन्मे शिशु को ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, बहरापन, मंद बुद्धि व दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। रूबेला से गर्भपात, समय पूर्व प्रसव व गर्भ में बच्चे की मौत भी हो सकती है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि मीजिला रूबेला टीकाकरण चिन्हित सभी बच्चों को लगाया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हीरा सिंह ने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात जिले के लक्षित बच्चों को खसरा-रूबेला टीकाकरण किया जाएगा। जिले में एएनएम को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। कार्यक्रम में जवाहन नवोदय विद्यालय प्राचार्य योगेन्द्र भक्त, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 महेन्द्र जतारया, एपी वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।