Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कवि गोष्ठी में कवियों ने सभी रंग बिखेरे

कवि गोष्ठी में कवियों ने सभी रंग बिखेरे

2017-01-06-01-ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां कान्ताकुंज में एकता जागृृति मंच के तत्वाधान में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन नवल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आहूत हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि गोपालकृष्ण, कंछिद सिंह सरल ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसका संचालन डा0 कमल किशोर भारद्धाज द्वारा किया गया। काव्य गोष्ठी में कुवंर पाल सिंह शास्त्री, डा0 भंवर सिंह भारती, नवनीत गर्ग, डा0 राजेश गोयल आदि ने कविता पाठ किया। सभी कवियों को एकता जागृति मंच के नवनीत गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।