Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभ्यर्थी फल, फूडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है – प्रधानाचार्य

अभ्यर्थी फल, फूडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है – प्रधानाचार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कानपुर 110/25-26 द्वितीय तल नेहरू नगर सरवन टेन्ट हाउस के पास 80 फीट रोड कानपुर नगर द्वारा एक मासीय अल्पकालीन बेकरी तथा एक मासीय अंशकालिक सम्मिलित प्रशिक्षण अतिशाीघ्र संचालित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है कार्यालय दिवस में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमें प्रशिक्षार्थियों को जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, विभिन्न प्रकार से फल तथा सब्जियों को संरक्षित करना केक, बिस्किट, ब्रेड, कुकीज एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिक जानकार के लिए अरविन्द बाजपेयी प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कानपुर नगर का मो0 नं0 8787227152 पर सम्पर्क कर सकते है।