Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईवे पर छात्रा से छेड़छाड़ः अपहरण का प्रयास

हाईवे पर छात्रा से छेड़छाड़ः अपहरण का प्रयास

औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां निकटवर्ती ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद के पास हाईवे पर स्थित पालीबैगपुर मोड़ के समाने बाईक सवार दो युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ करते हुये जबरन अगवा करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। दोनों युवक बाईक छोड़कर भाग गये मामले की सूचना छात्रा के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुये ग्रामीणों को शान्त किया। थानाध्यक्ष आरविन्द कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। क्षेत्र में आये दिन होने वाली छेड़छाड़ कर घटनाओं से नागरिक काफी परेशान हैं। कस्बे में भी सोहदे दिन में घूमते हुये कभी भी देखे जा सकते हैं। कस्बे की गली कूंचों में रात्रि को ग्यारह बजे तक स्टोरिये खड़े हुये खुलेआम सटटा लगाते रहते हैं और भददी भददी गालियां बकते रहते हैं। जिससे नागरिकों का रहना दूभर हो गया है। कस्बे में पुलिस मूकदर्शक बनी हुयी है।