Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र पंचायत विकास कार्यों पर किया विचार विमर्श

क्षेत्र पंचायत विकास कार्यों पर किया विचार विमर्श

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बीडीसी की बैठक
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र पंचपायत विकास कार्यों को लेकर ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक विकास खंड परिसर के सभागार में आहूत की गई। जिसमें विभिन्न अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों के बीडीसी ने सहभागिता की। बैठक के शुभारंभ में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विकास योजनाओं को गति देना ही हमारी प्रमुखता है। इसके अलावा किसी भी योजना का लाभ लाभार्थी तक पहुचाना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। कोई भी क्षेत्र विकास से छूट न जाए यह हमें ध्यान रखना है। सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ उन लाभार्थियों को देना हैं जो वास्तविक रूप से योजना के पात्र है। बैठक मेें गत बैठक की कार्रवाई पर विचार किया गया वहीं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, जल निगम, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, चतुर्थ राज्य वित आयोग वर्ष 2018-19 पर विचार किया गया। वहीं मनरेगा, वृक्षारोपण स्वच्छ भारतमिशन, के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में  मुख्य रूप उपस्थित ब्लाक प्रमुख पति एवं प्रतिनिधि चैधरी अर्जुन सिंह, एसडीएम नीतीश कुमार, खंड विकास अधिकारी धनीराम शर्मा, एडीओ पंचायत दिनेश सिंघल, मलखान सिंह, नाहर सिंह, राकेश चौधरी, अजब सिंह, सुशील प्रभाकर, कांता पचौरी हरवीर सिंह, जगवीर सिंह, तथा प्रधान एवं बीडीसी उपस्थित रहे।