Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी को विकास भवन में

मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी को विकास भवन में

2017-01-07-01-ravijansaamna
बैठक लेते मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्वाचन सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूमिका तैयार की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पादित कराये जाने हेतु नियुक्त मतदान मर्मियों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रोआॅब्जर्वर को मतदान कार्य से सम्बंधित सामान्य नियमों का प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु निम्नांकित अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर (सामान्य प्रशिक्षण) के रूप में नियुक्त किया जाता है। निम्नांकित मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी 2017 को अपरान्ह 11 बजे से विकास भवन के आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने देते हुए बताया कि सभी मास्टर ट्रेनर को आवश्य आये और मास्टर ट्रेनर में अनिल कुमार जीएमडीआईसी, राजेश यादव डीपीओ, शैलेन्द्र उत्तम, बीडीओ, एसके श्रीवास्तव, डीपीआरओ प्रवीण दीक्षित, खण्ड शिक्षाधिकारी शिव सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राघेश्याम पीओ नेडा, अभय कुमार सागर पिछड़ा वर्ग अधिकारी, आरके तिवारी डीडी कृषि, रामसजीवन कृषि अधिकारी, योगेश यादव पीओ भूमि सुधार, विपिन बिहारी पाण्डेय सहायक निदेशक बचत, शिवदीन सिंह जिला खादीग्रामोउद्योग अधिकारी सहित पीडब्लूडी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिचाई विभाग, जिला ग्राम्यविकास लघु सिचाई नलकूप आदि विभाग के 71 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने एक अधिकारियों की बैठक ली जिसमें निर्देश दिये गये कि निर्वाचन में लगे ड्यूटी कर्मचारियों को गुणवत्ता परक प्रशिक्षण दिया जाये ताकि निर्वाचन सकुशल निष्पक्ष निर्भीक रूप से भली भांति सम्पन्न हो सकें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने भी निर्वाचन को सकुशल कराने के लिए अधिकारियेां को उचित दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, डीडीओ आरआर मिश्रा, बीएसए, डीआईओएस, जिला पिछड़ावर्ग अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।