Sunday, April 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फोटोग्राफर से मारपीट

फोटोग्राफर से मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी के गांव जसराना से बारात में गये फोटोग्राफर से कथित लोगों ने मारपीट कर कैमरे छीन लिए। जिसकी शिकायत पीडित फोटोग्राफर ने कोवताली में की है। मंगलवार को कोतवाली में प्रेषित शिकायत में नानऊ रोड पर फोटोग्राफी की दुकान करने वाले देव वीडियो ग्राफर ने कहा है कि उसके यहां काम करने वाले कारीगर जसराना से बारात में अलीगढ गये थे। जहां नामजदों ने कारीगरों से मारपीट कर उनकी जेबों में रखे रूपये वीडियो कैमरा, फोटो कैमरा मोबाइल आदि छीन लिया। हालांकि कथित लोग बीडियो कैमरा और फोटो कैमरा तो वापस हो गया मगर रूपये एवं मोबाइल वापस नहीं किए। पीडित ने घटना की तहरीर दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।