टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। एक माह पूर्व हुई पुत्र की हत्या के मामले में पिता हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश का कहना है कि 16 नवंबर 2018 की शाम को उनके पुत्र सनी पुत्र शरद का शव रेलवे किनारे मिला था। हत्या किए जाने को लेकर उन्होंने हरवेन्द्र सिंह उर्फ छोटा पुत्र सुघड़ सिंह, नागेन्द्र सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह, सुघड़ सिंह पुत्र रामसहाय निवासी टीकरी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद भी पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।