Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से नारखी माइनर में पहुंचा पानी

कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से नारखी माइनर में पहुंचा पानी

कुछ दिनों पूर्व माइनर में पानी छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने की थी मंत्री से शिकायत
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। टूंडला विधानसभा से विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयासों से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी छा गई। मंत्री के प्रयासों से सूखी पड़े नारखी रजवाह में पानी छोड़ा गया। अब किसान अच्छे से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।
दो दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल नारखी क्षेत्र के कायथा में पद यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। उस समय ग्रामीणों ने ओखरा-कायथा नारखी रजवाह में पानी न आने के कारण फसलों के सूखने की बात कही थी। मंत्री ने एक्सईएन जितेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रजवाहा में पानी छुड़वाने की व्यवस्था करें। मंत्री के आश्वासन के दो दिन बाद माइनर में पानी आ जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।